Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 28 Oct 2022 10:30 pm IST


रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सीमांत इलाकों में तीन पुलों का वर्चुअली किया लोकार्पण


अब चीन सीमा पर सेना की पहुंच और आसान हो गई है क्योंकि सिमली ग्वालदम नेशनल हाईवे बने तीन पुलों का आज 28 अक्टूबर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली से वर्जुअली लोकार्पण किया. इन तीनों पुलों को निर्माण बीआरओ  ने किया है. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनता को वर्जुअली संबोधित भी किया.इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सीमांत क्षेत्रों में सड़कों का विस्तार और आवागमन सुगम बनाने के लिए बीआरओ बेहद सराहनीय कार्य कर रहा है, जो सीमांत क्षेत्र के विकास में बड़ा महत्वपूर्ण साबित होगा. थराली के बुसेड़ी पुल का लोकार्पण करते हुए थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने थराली विधानसभा क्षेत्र में एक साथ 3 पुलों का लोकार्पण किए जाने पर केंद्र सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया.