अरुणाचल प्रदेश में सीम यानि LAC पर भारत और चीनी सेना के बीच हुई झड़प के बाद से सियासत तेज हो गई है। विपक्षी पार्टियां संसद से लेकर सड़क तक सरकार को घेरने में लग गई है।
इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने अरुणाचल प्रदेश में 'डोकलाम की पुनरावृत्ति' की चेतावनी देते हुए भाजपा सांसद तापिर गाओ के 2019 में दिए भाषण का एक पुराना वीडियो साझा किया है। तापिर गाओ ने साल 2019 में लोकसभा में दिए भाषण में कहा था कि अगर कहीं दूसरा डोकलाम होगा तो अरुणाचल प्रदेश में होगा।
भाषण की एक मिनट से अधिक लंबी क्लिप में, लोकसभा सदस्य को सरकार से अरुणाचल प्रदेश में डोकलाम जैसी स्थिति की इजाजत देने का अनुरोध करते हुए सुना जा सकता है, जिसमें उन्होंने दावा किया कि चीन ने राज्य की 50 किमी से अधिक भूमि पर कब्जा कर लिया है।