Read in App

Rajesh Sharma
• Thu, 19 Aug 2021 3:06 pm IST


खेल खेल में बच्चे को लग गई फांसी, मौत


हरिद्वार।  कनखल में चौक बाजार के पास एक बड़ा ही दर्दनाक हादसा सामने आया यहां अपने दो भाइयों के साथ खेल रही 10 साल की एक मासूम बच्ची की अचानक फांसी लग जाने से मौत हो गई। इस घटना से आसपास के क्षेत्र में शोक छा गया।  जिस समय यह हादसा हुआ उस समय बच्ची के माता-पिता दोनों काम पर गए हुए थे। जबकि बच्ची के दो भाई घर में ही खेल रहे थे। बहन को फांसी पर झूलता देख दोनों भाईयों के चिल्लाने पर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और बच्ची को अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
कनखल थाना प्रभारी कमल कुमार लुंठी के मुताबिक अंशिता 10 वर्ष पुत्री मदन सिंह निवासी कनखल ने खेल-खेल में फांसी लगा ली। जिस कारण से उसकी मौत हो गयी।