Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 30 Nov 2022 10:33 am IST


उत्तराखंड : विस सत्र का दूसरा दिन आज, अनुपूरक बजट और महिला आरक्षण बिल पास कराएगी सरकार


देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. सुबह 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू होगी. आज दूसरे दिन कार्यवाही के दौरान सरकार सदन में अनुपूरक बजट पास करवाएगी. सत्र के पहले दिन सरकार ने ₹5440 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया था. इसके साथ ही आज धर्मांतरण व राजकीय सेवाओं में महिलाओं को 30 फीसदी क्षैतिज आरक्षण संबंधी विधेयक को भी आज ही पास करवाया जाएगा. वहीं, सदन के पटल पर रखे गए अन्य संशोधन विधेयक भी आज ही पास करवाए जाएंगे.