आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष रजिया बेग ने हरिद्वार में 11 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में सरकार व पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए । उन्होंने कहा कि हरिद्वार में मासूम के साथ हैवानियत के बाद भी सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाई। उन्होंनेये कहा कि हरिद्वार में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना के बावजूद सरकार महज खानापूर्ति कर रही है। इस घटना से पूरा प्रदेश स्तब्ध है। सरकार और पुलिस की नाकामी ही है, जोकी मासूम का अपराधी खुलआम घूम रहे हैं।
आप के प्रदेश कार्यालय पर आयोजित पत्रकार बैठक में उपाध्यक्ष रजिया बेग ने कहा कि भाजपा शासन में प्रदेश में दहशत का माहौल बना हुआ है। बहन-बेटियां घरों में भी सुरक्षित नहीं रह गई हैं। रजिया बेग ने कहा कि वह पीडि़त परिवार के घर गई थीं, वहां पीडि़त पक्ष ने एक शख्स का नाम लिया। इसके बावजूद पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है। ऐसे में यह सवाल है कि आखिर किसके कहने पर आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। उन्होंने पुलिस पर दवाब में काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने बतया कि वह एक अधिवक्ता हैं और हरिद्वार की इस मासूम की लड़ाई वह खुद लड़ेंगी। इस दौरान आप प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट, उमा सिसोदिया मौजूद रहीं।