ऋषिकेश : उत्तराखंड परिवहन महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने काबीना मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात कर परिवहन व्यवसायियों की मांगों का कार्रवाई करने की मांग की। काबीना मंत्री ने आश्वस्त किया कि परिवहन व्यवसायियों के लिए शीघ्र ही राहत पैकेज घोषित किया जा रहा है। बुधवार को उत्तराखंड परिवहन महासंघ के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने काबीना मंत्री गणेश जोशी के देहरादून आवास पर उनसे भेंट की।
महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने अवगत कराया कि पिछले दो वर्षों से कोरोना काल में प्रदेश का परिवहन व्यवसाय प्रभावित हुआ है। ऐसी स्थिति में परिवहन व्यवसायियों की विभिन्न मांगों को लेकर कुछ समय पूर्व महासंघ ने एक पद यात्रा का आयोजन किया गया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर काबीना मंत्री गणेश जोशी ने मांग पत्र लिया गया था और आश्वस्त किया गया था कि शीघ्र अति शीघ्र वाहन स्वामियों की समस्याओं पर विचार किया जाएगा।