Read in App


• Sat, 22 May 2021 11:12 am IST


बाजार में भीड़ बढ़ने से संक्रमण का खतरा


नैनीताल-एक सप्ताह बाद शासन के निर्देश पर राशन और परचून की दुकानें दोपहर 12 बजे तक खुलीं। हफ्तेभर बाद बाजार खुलने से बाजार में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी। लोग बिना सामाजिक दूरी के सामान खरीदते नजर आए। प्रशासन की ओर से भीड़ को नियंत्रित करने के कोई उपाय नहीं किए गए। व्यापारियों का कहना है कि ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा। सरकार को बाजार खोलने की स्पष्ट नियमावली बनानी चाहिए।