DevBhoomi Insider Desk • Tue, 28 Jun 2022 1:44 pm IST
राजनीति
विधायक मदन बिष्ट ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- उधारी पर चल रही प्रदेश सरकार
द्वाराहाट से कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट ने प्रदेश की आर्थिक स्थिति को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. मदन बिष्ट का कहना है कि प्रदेश कर्ज में डूबा है. सरकार बजट के नाम पर ढकोसला कर रही है. जबकि हकीकत यह है कि उत्तराखंड की सरकार 90 फीसदी उधारी में चल रही है. अल्मोड़ा पहुंचे द्वाराहाट के विधायक मदन बिष्ट ने कहा कि बीजेपी सरकार के मंत्री कहते हैं कि पर्याप्त बजट है. लेकिन सरकार ने हर विभाग में बजट की कटौती की है. जबकि नियम यह है कि हर वर्ष 10 फीसदी की बढ़ोत्तरी की जाती है. सरकार बजट बढ़ाने के बजाय कटौती में लगी है. वर्तमान में प्रदेश सरकार की नाबार्ड, विश्व बैंक में 72 हजार करोड़ की देनदारी है.