बागेश्वर: राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक व राजकीय जूनियर हाईस्कूल मटेना के प्रधानाध्यापक डीएल वर्मा ने अपने पिता की स्मृति में विद्यालय के बच्चों को गर्म कपडे़ व स्वेटर वितरित किए। उनके द्वारा प्रतिवर्ष इस तरह के कार्य किए जाते हैं। विद्यालय में आयोजित एक सादे कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष गीता शर्मा ने कहा कि वर्मा द्वारा बच्चों के विकास के लिए कई तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं। कहा कि उनेक द्वारा कबाड़ से जुगाड़, चेली वाटिका, पोषण वाटिका, मोबाइल किताब घर आदि कई कार्य स्वयं के खर्च से करके बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। उन्होंने बच्चों को प्रधानाध्यापक द्वारा उपलब्ध कराए गए जूते, स्वेटर आदि वितरित किए।