चम्पावत: उत्तराखंड रोडवेज परिवहन निगम के लोहाघाट डिपो ने बुधवार को लोहाघाट-टनकपुर एनएच पर तीन बसें दिल्ली,बरेली और हल्द्वानी के लिए भेजीं। बुधवार को रोडवेज के स्टेशन प्रभारी एसके मोर्या ने बताया कि लोहाघाट-टनकपुर एनएच खुलने के बाद दो बसें वाया देवीधुरा के हल्द्वानी भेजीं। जिसमें एक हल्द्वानी और एक देहरादून शामिल हैं। इसके साथ टनकपुर के रास्ते तीन बसों का संचालन किया है। जिसमें एक दिल्ली, एक बरेली और एक हल्द्वानी के लिए बस का संचालन किया।