कर्ज यानी उधार लेने के लिए मंगलवार का दिन कभी नहीं चुनना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र में ऐसी मान्यता है कि मंगलवार के दिन लिया कर्ज जल्दी चुकता नहीं होता और परेशानी का कारण भी बन सकता है। अगर आप कर्ज को चुका रहे हैं तो मंगलवार का दिन चुनना शुभ हो सकता है। अगर आप मंगलवार को कर्ज या लोन अदा करते हैं तो वो कर्ज जल्दी चुकता हो जाता है और जातक को सदा के लिए उस कर्ज से मुक्ति मिल जाती है। इसलिए मंगलवार का दिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार लोन चुकाने के लिए सर्वथा उपयुक्त कहा जाता है ज्योतिष शास्त्र कहता है कि सूर्य की संक्रांति के दिन, वृद्धि योग में, हस्त नक्षत्र तथा रविवार (संडे) को कर्ज नहीं लेना चाहिए। जो इस दिन कर्ज लेते हैं उनका कर्ज कभी चुकता नहीं होता और आने वाली पीढ़ियां भी उस कर्ज को चुकाने के लिए मजबूर होती हैं। यानी कुछ भी हो जाए संडे के दिन किसी से उधार या कर्ज लेने से बचिए।