Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 14 Jan 2022 8:00 am IST


देहरादून में प्रतिबंधित टैबलेट के साथ एक युवक गिरफ्तार


पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने पांच हजार से अधिक प्रतिबंधित टैबलेट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

पटेलनगर बाजार चौकी प्रभारी विवेक राठी ने बताया कि मंगलवार रात को पुलिस इंडस्ट्रीयल एरिया के आसपास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिया के पास संदिग्धों की चेकिंग की जा रही थी। तभी काली माता मंदिर की ओर से एक व्यक्ति आता दिखा। जो पुलिस को देखकर वापस लौटने लगा, पुलिसकर्मियों ने रोककर उससे पूछताछ की तो आरोपित ने बताया कि वह दवा लेकर घर जा रहा है। उसके थैले की तलाशी ली गई तो उसमें प्रतिबंधित एल्प्रा जोलम की 5250 टैबलेट बरामद हुईं। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपित ने बताया कि इन टैबलेट को वह नशे का सेवन करने वाले व्यक्तियों को बेचता है। आरोपित की पहचान गगनप्रीत निवासी अखाड़ा मोहल्ला पलटन बाजार के रूप में हुई। पुलिस ने प्रतिबंधित टैबलेट कब्जे में लेते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज किया।