चंपावत-टनकपुर से 27 किमी दूर सूखीढांग के युवाओं को विश्व पुस्तक दिवस पर शुक्रवार को नागरिक पुस्तकालय (सिटीजन लाइब्रेरी) का तोहफा मिला है। 2016 बैच के पीसीएस टॉपर और टनकपुर के एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने गांव में पुस्तकालय की सुविधा देने की पहल की है। इसके चलते गांव के युवाओं को पुस्तकालय के लिए टनकपुर जाने से निजात मिलेगी।