Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 28 Feb 2023 5:21 pm IST


बड़ा हादसा, खाई में गिरी कार


सीमांत जिले पिथौरागढ़ में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां पिथौरागढ़-थल मार्ग पर कार खाई में गिर गई. इस हादसे में दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों लोगों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला. दोनों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है.जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ निवासी लोकेश जोशी और चंद्रशेखर ओली पूजा में शामिल होने के लिए बेरीनाग जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में पिथौरागढ़ थैली मार्ग पर भौड़ी के पास कार बेकाबू होकर करीब 150 मीटर नीचे खाई में जा गिरी. वहीं से गुजर रहे कुछ लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.