आज साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नागार्जुन अपना 63वां बर्थडे मना रहे हैं। इस बीच एक्टर के बर्थडे पर उनकी अपकमिंग फिल्म ‘द घोस्ट’ का एक नया पोस्टर जारी किया गया है, जो सोशल मीडिया पर आते ही छा गया है। इस पोस्टर में एक्टर का दमदार अंदाज देखने को मिल रहा है।
गौरतलब है कि, कुछ दिन पहले ही फिल्म ‘द घोस्ट’ का ट्रेलर जारी हुआ था जिसमें वो दुश्मनों से लड़ते हुए नजर आए। इस ट्रेलर के आखिरी में सोनल चौहान भी नजर आई। फिलहाल आपको बता दें कि यह फिल्म 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।