Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 27 Jul 2023 3:58 pm IST


ट्रैफिक पुलिस के दरोगा ने खाया जहर


रुद्रपुर। शहर में तैनात यातायात पुलिस के दरोगा ने जहर खा लिया। आननफानन उन्हें शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। सीओ ट्रैफिक तपेश चंद के मुताबिक घरेलू कलह के चलते उन्हाेंने जहर खाया है। हालांकि अभी उनकी हालत खतरे से बाहर है। यातायात पुलिस में तैनात एक दरोगा शहर की मॉडल कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार सुबह उन्होेंने जहर खा लिया। हालत बिगड़ती देख उनकी पत्नी ने इंदिरा चौक पर तैनात यातायात पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने रामपुर रोड पर मौजूद निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया। इधर, सूचना पर एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी, एसपी ट्रैफिक चंद्रशेखर आर घोड़के, एसपी सिटी मनोज कत्याल, सीओ सिटी अनुषा बडोला, ट्रैफिक प्रभारी विजय विक्रम आदि अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।