Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Mar 2023 5:07 pm IST

खेल

रवि शास्त्री ने बनाया आलोचकों का मुंह बंद करने को जबरदस्त प्लान


भारत के पूर्व कप्तान और पूर्व कोच रवि शास्त्री का कहना है कि अगर भारत इस साल विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और विश्व कप जीतने में सफल रहा तो आलोचकों का मुंह बंद हो जाएगा। शास्त्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में वनडे सीरीज हारने के बाद रोहित शर्मा और भारतीय टीम को जमकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन आने वाले समय में टीम इंडिया आलोचकों का मुंह बंद कर सकती है।भारत ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से कोई बड़ी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। 2014 में टीम इंडिया टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन श्रीलंका ने भारत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। वनडे विश्व कप 2015 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को हार का सामना करना पड़ा। 2016 के टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज के हाथों भारत को एक और सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भी भारतीय टीम पाकिस्तान से हार गई। 2019 में वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी।