पौड़ी: जिले में अधिकारियों की सुस्त चाल विकास कार्यों को प्रभावित कर रही है. यह बात खुद डीएम डॉ. आशीष चौहान की बैठक के दौरान सामने आई. जहां डीएम ने पाया कि अधिकारी उनकी बैठक से नदारद हैं. जिस पर डीएम ने जिला पर्यटन अधिकारी का एक महीने के वेतन आहरण पर रोक लगा दी है. साथ ही उरेड़ा और शिक्षा विभाग के अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब किया है.
दरअसल, बीते दिन डीएम पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने जिले में सीएम द्वारा की गई घोषणाओं की समीक्षा बैठक ली. घोषणाओं में सर्वाधिक योजनाएं पर्यटन विभाग से जुड़ी रही. गौरतलब है कि पौड़ी जिले को पर्यटक हब के रूप में विकसित करने को लेकर सीएम द्वारा कई घोषणाएं की गई हैं. लेकिन इन योजनाओं पर कितना कार्य हुआ है, इसको लेकर डीएम ने समीक्षा बैठक आयोजित की. जिसमें जिला पर्यटन अधिकारी ही मौजूद नहीं रहे. जिस पर डीएम ने जमकर फटकार लगाई. साथ ही जिला पर्यटन अधिकारी के इस माह के वेतन आहरण पर रोक लगा दी. अधिकारियों की इसी मनमर्जी पर डीएम खासा नाराज हुए. जिसकी गाज बैठक में देर से पहुंचने वाले शिक्षा और उरेड़ा विभाग पर गिरी. डीएम ने इन दोनों विभागों के अफसरों का स्पष्टीकरण भी तलब किया है.