2 से 18 साल के बच्चों पर वैक्सीन ट्रायल को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई है। याचिका में कोविड वैक्सीन का इस आयु वर्ग पर ट्रायल नरसंहार के जैसा बताया गया है और इसे तुरंत रोकने की मांग की है।
याचिकाकर्ता संजीव कुमार ने कहा कि यह एप्लीकेशन हाईकोर्ट के सामने है। इसमें केंद्र और भारत बायोटेक को नोटिस भी भेजा जा चुका है। इसके बावजूद जून से ही बच्चों पर वैक्सीन के ट्रायल शुरू किए जा चुके हैं। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने भारत बायोटेक को कोवैक्सिन के बच्चों पर फेज 2 और 3 के ट्रायल की मंजूरी दी थी।