जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में सेवारत पूर्व सैनिक संविदा कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। कर्मचारी लंबे समय से सातवें वेतनमान का लाभ दिए जाने सहित अन्य मांगों के समाधान की गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि समस्याओं का समाधान नहीं होने तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।