उत्तरकाशी : विकासखंड के गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र में निवास करने वाले 10 गांवों के पैदल मार्ग चार दिन बाद भी नहीं खुले हैं। इसके चलते ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।विगत तीन चार दिन पहले पार्क क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाके में भारी हिमपात होने से पैदल मार्ग पूर्णरूप से बन्द हो गये थे। रास्तों में अभी भी कई फीट बर्फ जमी है। पार्क क्षेत्र में निवास करने वाले औसला, गंगाड, पंवाणी, ढाटमीर, फिताडी, लिवाडी, राला, कासला रेकचा, हरिपुर के पैदल मार्ग अभी भी हिमपात से ढके हुए हैं। रास्तों पर जमी बर्फ के कारण लोग अपने घरों में कैद हैं। ग्रामीण प्रहलाद सिंह, जयमोहन सिंह आदि ने बताया कि गांव के रास्तों पर बर्फ जमी है, जिस कारण पैदल रास्ते बंद है। लोगों को इधर-उधर जाने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।