Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 24 Aug 2022 1:00 pm IST

नेशनल

अवैध खनन घोटाला मामले में ED की कार्रवाई जारी, करीब 17 ठिकानों पर तलाशी जारी...


झारखंड के अवैध खनन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानि ED ने रांची में कई ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी की टीम ने घोटाला मामला में झारखंड और बिहार की करीब 17 लोकेशन पर तलाशी अभियान जारी किया है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय एजेंसी ने यहां अवैध खनन और जबरन वसूली के मामले में सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पूछताछ के बाद कई ठिकानों पर छापेमारी की है। कहा जा रहा है कि, प्रेम प्रकाश जिनके राजनेताओं से मजबूत संबंध हैं के ठिकानों पर छापेमारी की गयी है। 

ईडी ने 8 जुलाई को पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों से जुड़े 19 ठिकानों पर साहेबगंज, बरहेट, राजमहल और मिर्जा चौकी में तलाशी ली थी। तब से ईडी ने उन्हें जांच में शामिल होने के लिए बुलाया था। लेकिन खराब स्वास्थ्य का कारण बताते हुए वह दो बार नहीं आए। इसके बाद ईडी ने 19 जुलाई को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में मिश्रा को गिरफ्तार किया था।