एम्बर हर्ड के जॉनी डेप से केस
हारने के कुछ दिनों बाद अफवाहें
उड़ रही थीं कि उन्हें आगामी वार्नर ब्रदर्स की फिल्म 'एक्वामैन 2' से हटा दिया गया
है। हालांकि अंबर ने इस अफवाहों को खारिज कर दिया है। टीएमजेड के अनुसार उनकी टीम ने इस
खबर का खंडन किया और दावा किया कि "झूठी अफवाह एम्बर के केस हारने के बाद फैलाई
गई है"
पिछले हफ्ते सोशल मीडिया उन
खबरों से भरा हुआ था, जिसमें
आरोप लगाया गया था कि अभिनेत्री को सीक्वल से बाहर कर दिया गया है। इतना ही नहीं यह भी बताया गया
था कि किसी अन्य अभिनेत्री के साथ उनकी भूमिका को दोबारा शुरू किया जा रहा था, जिसकी शूटिंग बहुत
जल्द होने वाली थी। TMZ ने
वार्नर ब्रदर्स से भी संपर्क किया लेकिन उन्होंने इस संबंध में कोई
टिप्पणी नहीं की।