बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया है। वे छात्र जो बीएसईबी कक्षा 12वीं के परिणाम का इंतजार कर रहे थे वे अब विभाग के बेवसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। इस संबंध में बीएसईबी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी आधिकारिक घोषणा कर दी है।
बीएसईबी के मुताबिक बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज, 21 मार्च, 2023 को घोषित किया जाना था। ऐसे में अब रिजल्ट जारी कर दिया गया है, जो स्टूडेंट परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे थे वे बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट कर रिजल्ट देख सकते हैं। स्टूडेंट्स यहां से अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं। साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 का परिणाम आज 21 मार्च 2023 को दोपहर २ बजे शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव द्वारा जारी गया।
बीएसईबी 12वीं परीक्षा
बता दें कि बीएसईबी ने 1 फरवरी से 11 फरवरी, 2023 तक बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा आयोजित की थी। विज्ञान, कला और वाणिज्य स्ट्रीम में इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 13.18 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने पंजीकरण कराया था। इन तीनों स्ट्रीम के परिणाम आज जारी कर दिए गए हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले आप biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट करें।
होम पेज पर इंटरमीडिएट या कक्षा 12 के परिणाम डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
यहां अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी डिटेल्स अंकित करें और सबमिट कर दें।
इतना करते ही स्क्रीन पर आपके सामने नतीजे दिख जायेंगे।