DevBhoomi Insider Desk • Sat, 12 Mar 2022 11:00 pm IST
होली पर रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, ट्रेनों में लगे अतिरिक्त कोच
होली का त्योहार आने में कुछ ही दिन बाकी हैं. इस बार होली 18 मार्च को मनाई जाएगी. ऐसे में ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है. जिसे देखते हुए रेलवे ने होली पर यात्रियों को तोहफा दिया है. होली पर्व पर यूपी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश से अपने घर जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. उत्तर रेलवे मंडल मुख्यालय की ओर से ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं. जिससे यात्रियों को ट्रेनों में सीटों को लेकर परेशानी न उठानी पड़े.