Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 9 Jan 2023 1:30 pm IST


उत्तरायणी मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम , स्टार कलाकार सजाएंगे सुरों की महफिल


बागेश्वर : उत्तरायणी मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। दिन के समय मुख्य मंच से स्थानीय लोक कलाकार और स्कूली बच्चे अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे तो शाम के बाद स्टार कलाकार अपना जलवा बिखरेंगे। 14 जनवरी की रात नंद किशोर पांडेय की टीम भजन संध्या और जागरण के माध्यम से लोगों को भक्ति रस में डुबोएगी। 15 जनवरी की रात सुपर स्टार नाइट में युवा पंजाबी गायक जस्सी गिल और बब्बल राय अपने सुरों से धमाल मचाएंगे। मशहूर डांस ग्रुप वी वायरस के कलाकार अपने नृत्य से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।स्टार नाइट के तहत 16 जनवरी को मीना राणा और किशन महिपाल की जुगलबंदी देखने को मिलेगी। 17 जनवरी की रात रमेश बाबू गोस्वामी एंड पार्टी लोकगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों का मनोरंजन करेगी। 18 जनवरी की रात मशहूर लोक गायिका माया उपाध्याय और लोक गायक विशन सिंह हरियाला अपने सुरों का जादू बिखेरेंगे। 19 जनवरी को जागर सम्राट और लोक गायक नैन नाथ रावल और रोहित चौहान का कार्यक्रम होगा। 20 जनवरी की रात प्रहलाद मेहरा और इंदर आर्या सुरों की महफिल सजाएंगे। 21 जनवरी को खुशी जोशी और गोविंद दिगारी की जोड़ी अपने गीतों से दर्शकों का मनोरंजन करेगी तो 22 जनवरी की रात कमलजीत ढकरियाल और 23 जनवरी को रोहन भारद्वाज व करिश्मा साह की जोड़ी अपने गीत-संगीत का जादू चलाएंगे।