देहरादून में पांच दिसंबर से 21 जनवरी प्रस्तावि राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में ऊधमसिंह नगर के 492 बालक-बालिका खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में पांच दिसंबर को अंडर-14, 17 और 21 आयु वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं होंगी।
जिला स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता के बाद चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करने की तैयारियों में जुट गए हैं। जिला युवा कल्याण विभाग के मुताबिक एथलेटिक्स के बालक व बालिका वर्ग में 58 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। बैडमिंटन में 12, कबड्डी में 60, खो-खो में 48, टेबिल टेनिस में 12, वालीबाल में 60 खिलाड़ी चुने गए हें। इसी तरह फुटबाल में 56, बास्केटबॉल में 40, हैंडबाल में 20, ताइक्वांडो में 42, जूडो में 42 और बॉक्सिंग में 42 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नागन्याल ने बताया कि खिलाड़ियों को टीम मैनेजर के साथ देहरादून भेजा जाएगा। राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता पांच दिसंबर से 21 जनवरी तक आयोजित होंगी।