काशीपुर। एक युवक का शव रामनगर रोड पर एक बाग में पेड़ से लटका मिला। उसके दोनों हाथ पीछे की ओर बंधे थे। उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर एसपी, सीओ ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सोमवार दोपहर करीब तीन बजे कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि रामनगर रोड पर सोना फार्म के पास आम के बाग में युवक का शव पेड़ से लटका हुआ है। सूचना पर एसपी चंद्रमोहन सिंह, सीओ वीर सिंह, कोतवाल मनोज रतूड़ी मौके पर पहुंच गए। मृतक के दोनों हाथ रस्सी से पीछे की ओर बंधे हुए थे। आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक की हत्या कर उसका शव पेड़ से लटकाया गया है।