अल्मोड़ा। नगर के थपलिया मोहल्ले में फिर से घरों में गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। गंदे पानी की आपूर्ति होने पर मोहल्ले के लोगों ने आक्रोश जताया है।
पिछले माह भी थपलिया और आसपास के क्षेत्रों में घरों में गंदे पानी की आपूर्ति हो रही थी। इसके बाद जल संस्थान से चौघानपाटा में कल्वर्ट में जीर्णशीर्ण हुई पाइपलाइन को बदला था। इसके बाद इन इलाकों में साफ पानी आने लगा था लेकिन बीते दो दिनों से थपलिया मोहल्ले में कई घरों में गंदा पानी आ रहा है।