Read in App


• Sat, 23 Jan 2021 7:09 am IST


शिकायत तो थी स्कूटी तोड़ने की और दारोगा ने की जमीनी विवाद की जांच, DIG ने लिया एक्शन


गढ़वाल रेंज डीआईजी नीरु गर्ग कुर्सी संभालने के से ही एक्शन दिख में हैं। उन्होंने जहां अपराधियों पर शिकंजा तो वहीं कई सख्त निर्देश अधिकारियों को दिए और कई फैसले भी सुनाए गए । वहीं डीआईजी नीरु गर्ग ने अपने काम से साफ किया कि अगर कोई पुलिस अधिकारी औऱ कर्मचारी किसी भी काम में और जांच में लापरवाही बरतेंगे तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

ऐसा ही कुछ देखने को मिला जी हां डीआईजी नीरु गर् के सामने सूचना का अधिकार अधिनियम के अर्न्तगत अपील की सुनवाई के दौरान एक मामला आया कि आवेदक के शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच में जांचकर्ता अधिकारी ने तथ्यो के विपरीत जांच कर दी जबकि आवेदक ने बताया कि उसका न तो पड़ोसी से कोई जमीनी विवाद है और न ही उसका चालान हुआ था । आवेदक की शिकायत थी कि उसकी स्कूटी के साथ किन्ही अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हानि पहुंचायी गयी और उसमें चीनी डाली गयी एवं स्कूटी का क्लच भी तोड दिया गया।