Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 23 Jan 2025 12:34 pm IST


Republic Day: कर्तव्य पथ पर नजर आएगी उत्तराखंड की झांकी, 15 राज्यों की झांकियां परेड में होंगी शामिल


देहरादून: 26 जनवरी से पहले कर्तव्य पथ पर उत्तराखंड की झांकी 'सांस्कृतिक विरासत व साहसिक खेलों' पर आधारित नजर आई. झांकी में उत्तराखंड के कलाकार जागर गायन और लोक नृत्य छपेली करते नजर आए. इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में 15 राज्यों की झांकियां शामिल की गई हैं. चौथे स्थान पर उत्तराखंड राज्य मार्च पास्ट करता नजर आएगा.

15 राज्यों की झांकियां परेड में होंगी शामिल: इस बार जिन झांकी का गणतंत्र दिवस परेड के लिए अंतिम चयन हुआ है, उसमे आंध्र प्रदेश, बिहार, गोवा, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटका, मध्यप्रदेश, पंजाब, त्रिपुरा, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़ सहित दादर नागर हवेली और दमन केन्द्र शासित प्रदेश का चयन किया गया है.

उत्तराखंड की झांकी में अग्र भाग में प्रसिद्ध ऐपण आर्ट: उत्तराखंड की झांकी में इस बार झांकी के अग्र भाग में प्रसिद्ध ऐपण आर्ट को बनाते हुए उत्तराखंडी परिधान में महिला को दिखाया गया है और झांकी के मध्य और पिछले भाग में साहसिक खेल रॉक क्लाइंबिंग, पैराग्लाइडिंग, जंपिंग, हिल साइकलिंग, ट्रैकिंग और औली में स्कीइंग और ऋषिकेश में जिप-लाइनिंग और रॉक क्लाइंबिंग को दर्शाया गया है.

राष्ट्रीय रंगशाला शिविर में उत्तराखंड का जलवा: बता दें कि गणतंत्र दिवस की परेड से पहले दिल्ली में राष्ट्रीय रंगशाला शिविर का आयोजन किया गया. इस आयोजन में उत्तराखंड के कलाकारों ने दूसरा स्थान हासिल किया है. इससे पहले साल 2018 में उत्तराखंड ने तीसरा स्थान पाकर पुरस्कार अपने नाम किया था.