बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडेय की बेटी और एक्ट्रेस अनन्या पांडे स्टाइल के मामले में किसी से कम नहीं हैं। अपने आउटफिट्स और बोल्ड अंदाज की वजह से वे अक्सर सुर्ख़ियों में रहती हैं। अनन्या अपने लुक्स को दूसरों से अलग बनाने का कोई भी मौका वो कभी नहीं छोड़तीं हैं, लेकिन इस बार लीक से हटकर कुछ ट्राई करना एक्ट्रेस के लिए भारी पड़ गया। अनन्या पांडे को रविवार रात किसी इवेंट में स्पॉट किया गया जहां वे अपने लुक्स को लेकर नहीं बल्कि अपने पर्स को लेकर लाइमलाइट में आ गईं।
दरअसल, अनन्या पांडे रविवार की रात जब एक इवेंट में पहुंची, जहां उनके लुक्स को देखकर लोग चौंक गए। इस दौरान एक्ट्रेस काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं। उन्होंने ब्राइट पिंक आउटफिट कैरी किया था। इसी बीच पैपराजी के कैमरे उनके लुक्स से हटकर उनके पर्स की तरफ फोकस हो गए। अनन्या ने हाथ में बाल्टी जैसा कुछ पकड़ा था और वो कुछ और नहीं उनका बकेट स्टाइल हैंडबैग था। इस पर्स पर डॉलर का साइन बना था। जैसे ही पैपराजी की नजर उनके इस बाल्टी लुक वाले पर्स पर पड़ी तो वे अनन्या से मजाक करने लगे। उन्होंने एक्टेस से पूछा ये बाल्टी है या पर्स?