हर किसी के शरीर की बनावट अलग-अलग होती है। कोई मोटा होता है, कोई पतला होता है, कोई लंबा होता है तो कोई छोटा होता है। ऐसे में सभी के ड्रेसिंग सेंस भी अलग-अलग होते हैं। लोगों को अपनी बॉडी की बनावट के हिसाब से ही कपड़े पहनने चाहिए, लेकिन कई बार पतली लड़कियां इस बात को लेकर परेशान हो जाती है कि वे ऐसा क्या पहने जिससे उनका शरीर भरा-भरा लगे। क्या आपका बॉडी टाइप भी स्किनी है? अगर आप भी इस कंफ्यूजन में अपना खराब करती हैं कि ऐसा क्या वियर किया जाए कि आप थोड़ा मोटी दिखें, तो आज हम आपको कुछ फैशन टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप अपनी इस प्रॉब्लम को साल्व कर सकती हैं।
वर्टिकल स्ट्राइप्स को कहें नो
अगर आप बेहद पतली हैं तो आपको वर्टिकल स्ट्राइप्स वाले कपड़े नहीं पहनने चाहिए। वर्टिकल लाइन्स आपके शरीर को लंबा दिखाएंगे जिससे आप और ज्यादा पतली दिखेंगी। वहीं, हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप्स वाले कपड़े आपको थोड़ा मोटा दिखाएंगे। यही वजह है कि आपको ऐसी ड्रेस नहीं खरीदना चाहिए, जिसमें वर्टिकल लाइन्स हो। आप चाहें तो चेक पैर्टन भी ट्राई कर सकती हैं।
मोनोटोन आउटफिट्स
इन दिनों मोनोटोन आउटफिट्स का क्रेज काफी ज्यादा है। सेलेब्रिटीज से लेकर आम महिलाएं तक इस आउटफिट को पहनना पसंद करती हैं। अगर आप दुबली पतली हैं तो ये आउटफिट आपके लिए एकदम बेस्ट है क्योंकि मोनोटोन में एक ही डिजाइन बल्क में होता है। पतली लड़कियों को इस ऑउटफिट को अपने वार्डरोब में जगह जरूर देनी चाहिए लेकिन प्लेन मोनोटोन कपड़े की बजाय प्रिंट वाले आउटफिट खरीदें और इस बात का भी ध्यान रखें कि प्रिंट बड़े होने चाहिए।
पैटर्न पर दें ध्यान
आपको बता दें कि कपड़े का पैटर्न आपके ओवर-ऑल लुक को प्रभावित करता है? यही वजह है कि कपड़े खरीदते समय पैटर्न पर विशेष देना चाहिए। अगर आप स्किनी हैं तो बड़े-बड़े पैटर्न वाली ड्रेस या शर्ट खरीदें। छोटे पैटर्न वाली ड्रेस आपको पतला दिखाएगी।
लूज कपड़े पहनें
स्किनी गर्ल्स को टाइट कपड़े पहनने से बचना चाहिए। टाइट कपड़ों में आप और ज्यादा पतली लगेंगी। पतली लड़कियों को शर्ट से लेकर ड्रेस तक लूज ही खरीदने चाहिए। खास बात यह है कि आजकल लूज कपड़ों का खूब ट्रेंड भी है। ऐसे में आप बेझिझके ढीले कपडे़ पहन सकती हैं।
इन बातों का भी रखें ख्याल
अगर आप दुबली पतली हैं तो लेयरिंग ट्राई करें। यानी आप स्कार्फ, श्रग और जैकेट भी कैरी कर सकती हैं। इन्हें पहनकर आप पतली नहीं दिखेंगी।
टाइट जींस न पहनें। बॉयफ्रेंड जींस या लूज पैंट पहनें। इस तरह की जींस इन दिनों खूब चलन में है।
कपड़े का फैब्रिक भी बेहद मायने रखता है। इसका भी असर आपको बॉडी पर पड़ता है। पतली लड़कियों को थिक फैब्रिक वाले कपड़े खरीदनें चाहिए।
स्किनी गर्ल्स को लाइट कलर के कपड़े पहनने से बचना चाहिए। डार्क कलर्स वाले कपड़ों में आपका लुक थोड़ा हेल्दी नजर आएगा।