Read in App


• Sun, 18 Jul 2021 10:30 am IST


उत्तराखंड:भर्ती एजेंसियों ने तोड़ी बेरोजगारों की सरकारी नौकरी की आस, जानिए कितनों पदों पर इंतजार


चुनावी साल में राज्य सरकार ने अगले छह माह में बीस हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वायदा तो किया है, लेकिन भर्ती एजेंसियों की हकीकत कुछ और है। राज्य में पांच साल से पीसीएस के फार्म नहीं निकले हैं। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पास पांच परीक्षाएं लंबे समय से अटकी हुई हैं। समूह ग भर्ती के लिए जिम्मेदार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पास इस समय पांच परीक्षाएं ऐसी हैं, जिनके लिए आवेदन भरे हुए छह महीने से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन परीक्षा कार्यक्रम अब तक तय नहीं हो पाया है। इन परीक्षाओं के लिए कुल 4.37 लाख बेरोजगारों ने आवेदन किया है। आयोग के पास इस समय लेखपाल-पटवारी, बंदीरक्षक, प्रयोगशाला सहायक के पदों के लिए भी आवेदन प्रक्रिया जारी है।