अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को पुरुषों की टेस्ट रैंकिंग में हेरफेर और गलती के लिए फैंस से माफी मांगी है। दरअसल, बुधवार को भारतीय टीम लगभग छह घंटे के लिए टेस्ट में नंबर वन टीम बनी थी। वनडे और टी20 में भारत पहले से ही नंबर वन था, ऐसे में टीम इंडिया छह घंटे के लिए तीनों फॉर्मेट में नंबर वन टीम बन गई थी। बुधवार शाम को आईसीसी ने फिर से रैंकिंग में बदलाव करते हुए टेस्ट में नंबर-वन पोजिशन से भारत को हटाकर ऑस्ट्रेलिया को नंबर वन बना दिया था।गुरुवार को आईसीसी ने गलती स्वीकार किया और तकनीकी गड़बड़ी के लिए फैंस से माफी मांगी है। आईसीसी ने अपने बयान में कहा कि- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल यह स्वीकार करता है कि 15 फरवरी, 2023 को थोड़े समय के लिए आईसीसी की वेबसाइट पर एक तकनीकी गड़बड़ी के कारण भारत को गलती से नंबर वन टेस्ट टीम के रूप में दिखाया गया था।