Read in App


• Tue, 1 Jun 2021 7:58 pm IST


अफीम की खेती करने पर दो लोगों पर मुकदमा दर्ज


उत्तरकाशी-राजस्व टीम ने मोरी ब्लॉक के बगांणपट्टी, फतेपर्वत व पंचगाई पट‌्टी में एक सप्ताह का विशेष अभियान चलकार 16 से अधिक गांव में 0.401 हेक्टेयर पर गई अवैध पोस्त की फसल नष्ट की। खन्ना गांव के दो व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।