Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 6 Jan 2022 7:30 am IST


जागरूकता को लेकर सड़क पर उतरी पुलिस, निकाली रैली


रुड़की: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल पुलिस टीम के साथ सड़क पर उतरे। एसपी देहात ने बिना मास्क बाजारों में घूम रहे व्यक्तियों को मास्क बांटे। साथ ही बाजार और दुकानों पर शारीरिक दूरी के पालन के प्रति सबको जागरूक किया। साथ ही पुलिस ने जन जागरूकता रैली भी निकाली।

पिछले कुछ समय से प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। साथ ही रुड़की और आसपास के क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण के नए मामले मिलने लगे हैं। इसे देखते हुए अब पुलिस भी कोविड नियमों के पालन को लेकर शहरवासियों को जागरूक कर रही है। बुधवार को एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल, सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान, गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल और यातायात निरीक्षक अखिलेश ने चेतक पुलिस के साथ शहर में जन जागरूकता रैली निकाली। रैली एसडीएम तिराहे से शुरू होकर गंगनहर पुल, मालवीय चौक, मकतूलपुरी, आजाद नगर, रामपुर चुंगी, मच्छी बाजार, मेन बाजार, सिविल लाइंस, आदर्श नगर होते हुए एसपी देहात कार्यालय पर संपन्न हुई।