Read in App


• Wed, 12 Jun 2024 5:09 pm IST


रानीखेत हल्द्वानी हाईवे पर केमू बस और पिकअप की भिड़ंत, कम Speed ने बड़े हादसे को टाला


रानीखेत (अल्मोड़ा)। रानीखेत- हल्द्वानी हाइवे पर पन्याली के पास एक केमू की बस और एक पिकअप वाहन में भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों की गति कम होने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया, लेकिन दुर्घटना के कारण करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा। मंगलवार को केमू की बस संख्या यूके 04- पीए-0540 सवारियां लेकर रानीखेत से हल्द्वानी की ओर जा रही थी। जैसे ही यह बस पन्याली के पास पहुंची विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वाहन संख्या यूके-04-सीबी-5236 से उसकी भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों के टकराते ही बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई और वह बस से बाहर निकलने की कोशिश करने लगे। संयोग से दोनों वाहनों की गति काफी धीमी थी। इस कारण किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। हादसे के दौरान दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।हादसे के बाद रानीखेत हल्द्वानी हाइवे पर जाम लग गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई। जिस कारण वाहनों में सवार यात्रियों और सैलानियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर जाम खुलवाया। कुमाऊं महासंघ टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष शंकर ठाकुर ने कहा है कि पन्याली के पास संकरा और तीखा मोड़ होने के कारण यहां अक्सर सड़क हादसों का खतरा बना रहता है। इसलिए सड़क हादसों से बचने के लिए इस मोड़ पर चौड़ीकरण होना काफी जरूरी है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई बार अधिकारियों को कहा गया है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हाे पाई है। उन्होंने अधिकारियों से इस मामले में ठोस कार्रवाई करने की मांग की है।