निर्देशक
श्याम बेनेगल अपनी फिल्म 'मुजीब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन' के हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर की वजह से काफी चर्चा
में हैं। फिल्म का ट्रेलर 75वें कान फिल्म समारोह के दौरान जारी किया गया था।
बांग्लादेश
के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान उर्फ बंगाबंधु के बारे में फिल्म का 90-सेकंड का
ट्रेलर कान्स में इनडियन पवेलियन के दौरान लॉन्च किया गया। जिसके बाद से ही फिल्म
को सोशल मीडिया पर लोग ट्रोल कर रहे हैं। यूजर्स फिल्म के वीएफएक्स और कास्टिंग को
लेकर बेनेगल को ट्रोल कर रहे हैं। वही रिपोर्टों के अनुसार दोनों पड़ोसी देशों की सरकार द्वारा समर्थित
फिल्म को $ 10 मिलियन (75 करोड़ रुपये) के बजट
पर बनाया गया है। सूचना प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार और सूचना प्रसारण मंत्रालय,
बांग्लादेश सरकार फिल्म के निर्माता हैं।
वहीं अब
आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए,
भारतीय फिल्म निर्देशक
ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि उन्हें समझ में नहीं आया कि लोग इतने परेशान
क्यों हैं और वे केवल ट्रेलर देखकर किसी फिल्म पर टिप्पणी कैसे कर सकते हैं।
उन्होंने कहा, “आप 90 सेकंड के ट्रेलर को देखकर
किसी फिल्म पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। आप सिर्फ ट्रेलर पर टिप्पणी कर सकते हैं।”
विवादित
ट्रेलर को भारत के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और बांग्लादेश के सूचना
एवं प्रसारण मंत्री हसन महमूद की मौजूदगी में लॉन्च किया गया था।