Read in App


• Sat, 23 Nov 2024 3:57 pm IST


ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर अधूरे डामर से दुर्घटना का खतरा


चमोली (ज्योतिर्मठ)। ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर बीआरओ की ओर से परसारी से ढाक तक एक तरफ डामरीकरण किया गया और दूसरी तरफ छोड़ दिया गया। डामरीकरण की गुणवत्ता भी ठीक नहीं होने से वह उखड़ने लग गया है।करीब एक माह पहले बीआरओ की ओर से मलारी हाईवे पर डामरीकरण कराया गया। मगर हाईवे के एक तरफ डामरीकरण किया गया और दूसरी तरफ छोड़ दिया गया। वहीं बिछाया डामर भी उखड़ने लगा है। जगह-जगह कंक्रीट बिखरे हैं और हाईवे पर गड्ढे भी हो गए हैं। वहीं एक तरफ डामर होने से ज्यादातर वाहन एक ही लेन में चल रहे हैं इससे हाईवे पर दुर्घटना का भी अंदेशा बना रहता है। वहीं बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि हाईवे पर डामर सही से नहीं बिछ पाया था, इसे दोबारा से बिछवाया जाएगा।