हरिद्वार : हरिद्वार की लक्सर कोतवाली क्षेत्र में बीती रात बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ का हरिद्वार एसएसपी ने खुलासा किया. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी लक्सर में लूट की वारदात को अंजाम देने आए थे, लेकिन उससे पहले ही उनका पुलिस से आमना-सामना हो गया. इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाश गिरफ्तार किए गए.हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई थी जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरा बदमाश पुलिस की हिरासत में है, जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.