Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 8 Mar 2022 2:21 pm IST


चोरी का पानी पीने वालों के खिलाफ अभियान तेज


बागेश्वर: मुफ्त का पानी पीने और चोरी का पानी पीने वालों के खिलाफ जल संस्थान ने अभियान तेज कर दिया है। मंगलवार को तीसेर दिन अवैध दस अवैध कनेक्शन काटे। इनसे 13 हजार की वसूली भी की। तीन दिन में विभाग ने 30 कनेक्शन काट दिए हैं और 40 हजार रुपये जुर्माने लगाया। यह अभियान मार्च के महीने भर चलेगा। मंगलवार को जल संस्थान के लाइनमैन भराड़ी बाजार, बमसेरा, फुल बाजार में पहुंचे। यहां उन्होंने अवैध कनेक्शन काटे। नंदकिशोर पंत सरस्वती शिशु मंदिर भराड़ी, सरस्वती देवी, कुंदन राम, हरीश बेरी से 13 हजार की वसूली की। धनराशि जमा करने के बाद विभाग ने कुछ लोगों ने कनेक्शन जोड़ दिए। बुधवार को मंडल खेत, शिवालय, कपकोट बाजार में अभियान चलेगा।