भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली में है। चार मैच की सीरीज का पहला मैच भारत ने पारी और 132 रन से अपने नाम किया था। वहीं आज ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 263 रन बनाए। उस्मान ख्वाजा और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं, जबकि भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं, अश्विन और जडेजा को तीन-तीन विकेट मिले।बात भारत की करें तो ऑस्ट्रेलिया के 263 रन के जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट गंवाए 21 रन बना लिए हैं।