उत्तराखंड को बृहस्पतिवार को केंद्र से 1.19 लाख कोविड वैक्सीन की खेप मिल गई है। ये टीके 45 से ऊपर वालों के लिए मिले थे। लेकिन इस वर्ग के कोटे से शुक्रवार को 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को टीके लगाए जाएंगे। चंदरनगर स्थित राज्य वैक्सीन सेंटर से जिलों को वैक्सीन वितरित की गई। शुक्रवार से 18 से 44 आयु वर्ग का टीकाकरण दोबारा से शुरू हो जाएगा। जो वैक्सीन न होने से बंद पड़ा था। सरकार ने 45 से ऊपर आयु वर्ग के कोटे से 18 से 44 आयु वालों को टीके लगाने का निर्णय लिया है।