Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 6 Nov 2021 5:46 pm IST


घर के झगड़ो की वजह हो सकता है वास्‍तु दोष, जानिए उपाए


सभी लोग चाहते हैं कि घर  में खुशहाली और शांति रहे लेकिन कई बार वास्‍तु दोषों के कारण ही ऐसा संभव नहीं हो पाता है। जबकि वास्तु शास्त्र में हर तरह के वास्‍तु दोषों को दूर करने के लिए कारगर उपाय बताए गए हैं। आज हम ऐसे ही कुछ बेहद कारगर उपाय जानते हैं जो कई दोषों को दूर कर देते हैं-

1. घर बनाते और खरीदते समय इस बात का ध्‍यान रखें कि हर कमरे में सूर्य की रोशनी आए। इससे घर में नकारात्‍मकता नहीं रहती है और लोग आपस में प्रेम से रहते हैं। 
2. बेड को लेकर 2 अहम बातों का ध्‍यान रखना चाहिए. पहला ये कि बेड धातु का न हो।  लकड़ी के बेड पर ही सोना शुभ होता है. यदि बेड सागौन या शीशम की लकड़ी का हो तो बहुत अच्‍छा है। इसके अलावा पति-पत्‍नी को ऐसे बेड पर सोना चाहिए, जिस पर एक ही गद्दा बिछा हो। 2 बंटे हुए बेड और 2 अलग-अलग गद्दे पर सोने से रिश्‍ते में खटास आती है।
3. डाइनिंग रूम पूर्व दिशा में या उत्तर दिशा में हो. ऐसा संभव न हो तो दक्षिण-पूर्व दिशा में भी डाइनिंग टेबल रख सकते हैं. इससे परिवार में प्‍यार बना रहता है।
4. यदि घर की किसी भी दीवार में दरार आ गई हो तो उसे तुरंत ठीक कराएं। यह घर में अशांति और अशुभ नतीजों का कारण बनती है। 
5. घर में अक्‍सर झगड़े होते हों तो घर की उत्तर दिशा में तुलसी का पौधा लगाएं। शाम को इसके नीचे दिया लगाने से कुछ ही दिन में फर्क दिखने लगेगा।