Read in App


• Tue, 2 Jan 2024 3:25 pm IST


युवक को पीटकर झाड़ियों में फेंका


बागेश्वर। जिला मुख्यालय के पास कठायतबाड़ा में वर्षांत की शाम एक युवक के साथ मारपीट की गई। युवक को अधमरी हालत में झाड़ियों में फेंक दिया गया। जानकारी मिलने के बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लाए। चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है।

नगरपालिका के कठायतबाड़ा वार्ड निवासी राहुल डंगवाल (21) के साथ मारपीट की गई। पुलिस को दी तहरीर में युवक की मां लीला देवी ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय के पास उसके पुत्र को झाड़ियों में फेंका गया था। आसपास के लोगों से जानकारी मिलने के बाद उसे जिला अस्पताल ले गए। वह बेहोशी की हालत में था।

तहरीर में वादी ने घटना के संबंध में एक फोन नंबर से पुत्री को कॉल आने का भी उल्लेख किया है। जिला अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार युवक को अंदरूनी चोट थी। उसे प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वर्तमान में युवक का हल्द्वानी के अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसे अब तक होश नहीं आया है। कोतवाल केएस नेगी ने बताया कि युवक की मां की तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।