बाेगश्वर: जूना अखाड़ा के तत्वावधान में गुरुवार रात सरयू आरती का आयोजन किया गया। आरती की गूंज से बागनाथ नगरी गुंजायमान रही। अखाड़ा के महंत शंकर गिरी महाराज ने कहा पर्यटन विभाग और प्रशासन के सहयोग से यह आयोजन हो रहा है। गंगा मां सबका भला करे। यहीं कामना अखाड़े से जुड़े लोग करते हैं। उन्होंने लोगों से नदी को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखने में सहयोग की अपील की। कहा लोग सरयू के जल को अपने घरों को ले जाते हैं। प्रवासी यहां आने के बाद गंगाजल को अपने साथ देश तथा विदेश भी ले जाते हैं।