उत्तराखंड के कॉलेजों में फिलहाल ऑफलाइन पढ़ाई नहीं होगी। लेकिन अगस्त महीने में सभी कॉलेज वाई-फाई से जोड़ दिए जाएंगे। 14 अगस्त को प्रदेश के सभी कॉलेज वाई-फाई सेवा से जुड़ जाएंगे। जिससे प्रदेश के 4 लाख छात्रों को वाई.फाई सेवा का लाभ मिलेगा। ऑनलाइन पढ़ाई की दिशा में उच्च शिक्षा विभाग का यह बड़ा कदम माना जा रहा है। हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में कनेक्टिविटी ना होने से दिक्कत भी आ सकती है। वहीं कॉलेजों में ऑफलाइन पढ़ाई के लिए लिए यूजीसी की गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है। जैसे ही गाइडलाइंस जारी होगी उसी के आधार पर ऑफलाइन पढ़ाई पर विचार किया जाएगा।