Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 31 Mar 2023 4:33 pm IST


चिन्यालीसौड़ में आग लगने से वर्कशॉप राख


उत्तरकाशी : नगर पालिका चिन्यालीसौड़ के वार्ड नंबर 6 नागणी में एक वर्कशॉप में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग से दुकान के साथ ही उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर फायर सर्विस की गाड़ी मौके पहुंची, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।नागणी में सतवीर सिंह नेगी मोटर वर्कशॉप की दुकान में लगी आग से दुकान में रखा सारा सामान राख हो गई। मौके पर पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम के साथ स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया। थानाध्यक्ष धरासू कमल लुंठी ने बताया कि आग संभवत: शॉट शर्किट से लगी है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता सुमन बडोनी ने शासन प्रशासन के साथ साथ स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों से हर संभव मदद करने की अपील की है।