Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 24 Jan 2022 2:02 pm IST


जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण


पौड़ी: जिला निर्वाचन अधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने रविवार को सुविधा पोर्टल, सी विजल व एमसीएमसी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने एनआईसी वेबसाइड में स्वीप कार्यक्रम, कोविड-19 गाइडलाइन, पर्यवेक्षकों के फोन नंबर, सहित अन्य जानकारी अपलोड करने के निर्देश दिए। कहा कि जिन कार्मिकों की ड्यूटी शिफ्ट वाइज लगी है उनका नाम भी दर्ज करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा चुनाव के तहत जिले में स्थापित कंट्रोल रूमों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान पाया गया कि सुविधा पोर्टल में कुल 28 परमिशन प्रत्याशियों द्वारा ली गई है।